
उत्तराखंड की शिवनगरी ऋषिकेश स्थित सतर के दशक के मशहूर पॉप सिंगर ग्रुप बीटल की कुटिया को पर्यटन का आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए अब राज्य का पर्यटन विभाग कमर कस चुका है।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा इस सम्बन्ध देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आग्रह करेंगे कि चौरासी कुटिया की देख भाल का जिम्मा वन विभाग से पर्यटन विभाग को दिया जाये। राज्य के पर्यटन मंत्री ने कहा कि अगर भविष्य में चौरासी कुटिया को पर्यटन विभाग के अंतर्गत सौंपा जाता है। तो विभाग इसे विश्व मानचित्र पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में पर्यटन मंत्री द्वारा अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि उत्तराखंड के पुरातात्विक स्थलों के संचालन के साथ ही उनके रख – रखाव पर भी विशेष ध्यान दे।
उन्होंने अधिकारियो से कहा कि वे जल्द ही ऋषिकेश स्थित चौरासी कुटिया को पर्यटकों के आकर्षण केंद्र के रूप में विकसित करे और इस सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार करे।