
मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता सोनू सूद अब राजनीती में भी अपनी किस्मत आजमाने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी दस दिनों में सोनू सूद अपने राजनैतिक दल (सोनू सूद पार्टी) की घोषणा करने वाले है। राजनीति के अखाड़े में उतरने के संबंध में स्वयं सोनू सूद ने यह जानकारी मीडिया को दी है।
उल्लेखनीय है, कि बीते कुछ समय से सोनू सूद की राजनीतिक महत्वाकांक्षा खबरों में सुर्खियां बनी हुई थी। अब सभी चर्चाओं को विराम देते हुए सोनू सूद का बयान सामने आने के बाद अब तकरीबन तकरीबन ये निश्चित हो गया है, कि सोनू सूद अब राजनैतिक बिसात में अपनी चाल चलने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो चुके है।
जानकारी के लिए बता दें, सोनू सूद की बहन मालविका पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। पिछले वर्ष दिसंबर माह में सोनू सूद ने चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता कर बहन मालविका के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उस वक्त सोनू सूद के पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात के बाद उनके कांग्रेस पार्टी में जाने की अटकलों भी लगायी जा रही थी।
अफवाहों के दौर में एक अफवाह यह भी उड़ी थी, कि सोनू सूद आगामी पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होंगे, लेकिन इस बात का खंडन सोनू सूद ने तत्काल कर दिया था। आगामी 4 जनवरी को सोनू सूद अपनी राजनैतिक गतिविधियों को धार देने के लिए जरूरतमंद लड़कियों और आशा वर्करों को लगभग एक हजार साइकिल बांटेंगे।
गौरतलब है, कि कोरोना आपदाकाल में सोनू सूद एक समाजसेवी के तौर पर खासे लोकप्रिय हुए थे। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने जरुरतमंदो और असहाय लोगों की सहायता करने के लिए सोशल मीडिया में खूब चर्चा और तारीफे बटोरी थी। उन्होंने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को उनके गृह स्थान तक पहुंचाने का जिम्मा निभाया था।