मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के कलाकार टीवी धारवाहिकों में खुद को ऐसे प्रस्तुत करते है, जैसे उनसे अधिक सभ्य और संस्कारवान इस सृष्टि में ढूढ़े से भी ना मिले, लेकिन सार्वजनिक जीवन में उनका व्यवहार सड़क छाप लोगो से भी बदतर होता है। इसी क्रम में अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान देकर अपने मानसिक प्रदूषण को प्रदर्शित किया है। श्वेता तिवारी की भगवान पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से वह विवादों में घिर गई है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा ने लिया कड़ा संज्ञान
श्वेता तिवारी द्वारा हिन्दू आस्था पर अभद्र टिप्पणी मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा भोपाल पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे के अंदर मामले की सम्पूर्ण जाँच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कहा गया, कि हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला श्वेता तिवारी का हालिया बयान उन्होंने देखा और सुना है, और वे इसकी कड़ी निंदा करते है।
एक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है।
भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।@DGP_MP pic.twitter.com/76IzK9lqDt
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 27, 2022
वेबसीरीज के प्रचार के सिलसिले में आयी थी भोपाल
उल्लेखनीय है, कि मनीष हरिशंकर की वेब सीरीज ‘शो-स्टॉपर्स’ के प्रचार के दौरान प्रोडक्शन की पूरी यूनिट राजधानी भोपाल आई हुई थी।बुधवार (26 जनवरी 2022) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्वेता तिवारी ने अपने बगल में बैठी महिला से कहा, “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है।” इसके बाद श्वेता तिवारी बगल में बैठी दूसरी महिला के साथ विक्षिप्त हसीं हँसने लगती है।
What will you say this? What are these people proud of? Media has named these people as celebrities.
Kya action nhi hona chahiye …#ShwetaTiwari pic.twitter.com/FdGki5dgz4
— Devrat Kumar Mahto (@devratkmr) January 27, 2022
हिंदू संगठनों ने जताया कड़ा विरोध
श्वेता तिवारी के इस अपमानजनक बयान पर हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भोपाल में वेबसीरीज की शूटिंग नहीं करने देने की चेतावनी दी है। वहीं, इस मामले में श्वेता तिवारी से सार्वजनिक तौर पर माफी माँगने की मांग की गयी है। हिन्दू संगठनों ने इस आपत्तिजनक बयान पर राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से श्वेता तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की माँग भी की है।
श्वेता तिवारी अक्सर अपने घरेलु मसलो को लेकर सुर्खियो में बनी रहती है
हिंदू संगठनों का कहना है, कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं, निर्देशको और अन्य कलाकारों ने हिंदू आस्था के प्रतीक चिह्नों के अपमान का ठेका ले रखा है। जानकारी के लिए बता दें, कसौटी जिंदगी की नामक धारावाहिक से मशहूर होने वाली श्वेता तिवारी का विवादों से पुराना नाता है। अपने घरेलू मसले को लेकर विवादों में रहने वाली श्वेता तिवारी अपने पहले पति राजा चौधरी और दूसरे पति अभिनव कोहली से विवादों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छायी रहती है।