
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई की जांच का आज 15वां दिन है। सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी चल रही है आज सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा।
एनसीबी की टीम सुबह करीब 6:30 बजे रिया चकवर्ती के घर पहुंची एनसीबी के 5 सदस्यों की टीम रिया के घर के अंदर गई है। एनसीबी के साथ मुंबई पुलिस की टीम भी मौजूद है। वही दूसरी ओर सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया और उनकी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है।
एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल की जांच को लेकर रिया के घर सर्च ऑपरेशन कर रही है। हाल ही में ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने अब तक दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है।
सीबीआई की एसआईटी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी है। लेकिन इसी बीच नशे और ड्रग्स का बड़ा एंगल भी सामने आया है। जिसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम कर रही है।
इसी मामले का खुलास करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बेहद तेज तर्रार आईपीएस अफसर को एनसीबी में भेजा है। जिनका नाम है समीर वानखेड़े जिन्हे नशे और ड्रग्स से जुड़े मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही पिछले दो सालों के अंदर करीब 17 हजार करोड़ रुपये के नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया। इस अफसर के जांच में आने से बॉलीवुड फिल्म जगत के कई लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं।