
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितंबर को राज्य के नमामि गंगे से जुड़े सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। राज्य में 152 एमएलडी क्षमता के नौ एसटीपी प्लांट का प्रधानमंत्री के हाथों ऑनलाइन उद्घाटन होगा।
उत्तराखंड राज्य में मुख्य रूप से हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, चमोली जनपदों में नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा योजनाओं का उद्घाटन होना है। ये सभी प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे कर लिए गए हैं। जगजीतपुर हरिद्वार में 66 एमएलडी और 27 एमएलडी के दो प्लांट हैं।
ऋषिकेश के लक्कड़ घाट पर बन रहे 26 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। देश के सबसे बड़े इस दूसरे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत किया गया है।
नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा की ओर से इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव उत्तराखंड ओमप्रकाश को पत्र भेज कर जानकारी दी गई है। राज्य में एसटीपी प्लांट के साथ ही चंडी घाट हरिद्वार में एक म्यूजियम का भी उद्घाटन होना है।
सीवरेज ट्रीटमेंट का यह प्लांट ईको फ्रेंडली है। इससे निकलने वाला पानी काफी साफ सुथरा रहेगा । इसका सिंचाई में भी उपयोग हो सकेगा। इसकी मॉनिटरिंग यहां लगे स्क्रीन पर भी होगी। पानी में ऑक्सीजन की मात्रा क्या है और इसकी गुणवत्ता पर दिल्ली में बैठे अफसर भी निगरानी कर सकेंगे।