
(फोटो साभार: आजतक)
एयर इंडिया की एक फ्लाइट में उड़ान के दौरान सर्व किये गए भोजन में एक महिला यात्री ने पत्थर के टुकड़े मिलने की शिकायत की है। यात्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एयरलाइन ने बीते मंगलवार (10 जनवरी 2023) को कहा, कि मामले को लेकर प्रबंधन बेहद गंभीर है और कैटरर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आठ जनवरी को सोशल मीडिया पर महिला यात्री ने जानकारी दी, कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 215 में यात्रा के दौरान परोसे गए खाने में पत्थर के टुकड़े मिले। महिला ने ट्विटर पर दो तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें पत्थर का एक टुकड़ा नजर आ रहा है। एयर इंडिया का विमान दिल्ली से काठमांडू जा रहा था।
महिला यात्री सर्वप्रिया सांगवान ने अपने ट्वीट को एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, ” पत्थर मुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए आपको धन की जरुरत नहीं है। यह भोजन मुझे फ्लाइट एआई 215 में परोसा गया है।”
Dear Ma'am, we wish to speak with you in this regard. Could you please share your contact number and a convenient time to connect anytime today?
— Air India (@airindiain) January 11, 2023
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर खेद प्रकट करते हुए कहा है, एयर इंडिया ने घटना को गंभीरता से इस मामले को कैटरर के समक्ष रखा है। एयर इंडिया ने स्पष्ट करते हुए कहा, कि हमें इस घटना पर बेहद अफसोस है। यह चिंताजनक है, और हम इस मामले को अपनी कैटरिंग टीम के सामने उठा रहे है। इस मामले को हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम आपकी सराहना करते है।