
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलो के आंकड़ों में कमी और रिकवरी रेट में बढ़त राहत वाली खबर है, परन्तु हालत अब भी चिंताजनक बने हुए है। कोरोना के इस आपदाकाल में भी कुछ लोग सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों को दरकिनार रख फालतू घूमने से बाज नहीं आ रहे है। आवश्यक रूप से बाहर निकलने वालो को सीख देने के लिए जिला प्रशासन अब देहरादून शहर के प्रमुख चौराहों पर ऐसे लोगो का जबरन रैंडम रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाएगा।
गुरुवार को सम्बंधित विभाग के अधिकारियो की एक वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बिना कारण घर से निकलने वालो से सख्ती से निपटने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है, कि जिस भी नागरिक पर पुलिस को संदेह है, कि अमुक व्यक्ति बिना वजह बहार घूम रहा है ,उसकी तत्काल कोरोना जांच करवाई जाये। जांच के समय यदि मौके पर कोई संक्रमित पाया जाता है, तो उसे होम क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। दून के चौराहों पर मेडिकल टीम के साथ पुलिस की भी तैनात रहेगी।
शीघ्र ही यह व्यवस्था देहरादून शहर लागू कर दी जाएगी। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया, कि गुरुवार को प्रशासन स्तर से जारी आदेश मिला है। इसके अनुसार शहर के विभिन्न चौराहों पर कोरोना की रैंडम जांच कराने को कहा गया है। उत्तराखंड राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 81 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6201 तक पहुंच गयी गई है।