
उत्तर कोरिया के सनकी सर्वोच्च नेता एवं तानाशाह किम जोंग उन ने पहली बार कोरोना महामारी के वक्त दौरान देश की सही तरह से देखभाल नहीं कर पाने को लेकर देश की जनता से माफी मांगी है। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए।
तानाशाह किम ने अपने देश के नागरिको से कहा कि वह कोरोना संक्रमण संकट के समय वह अपनी जनता के साथ खड़े नहीं रह सके इसके लिए क्षमा मांगते हैं। अपनी पार्टी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए तानाशाह किम जोंग उन भावुक हो गए।
साउथ कोरिया के राष्टपति कार्यालय की ओर से अपनी सफाई में कहा गया है कि उत्तर नॉर्थ कोरिया के सेना के जवानो की ओर से साउथ कोरियाई नागरिक की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ बताते हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने इस पर माफी मांगी है।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को बताया था कि मंगलवार को नॉर्थ कोरिया के सैनिकों ने साउथ कोरिया के संदिग्ध नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा कि संदिग्ध से समुद्र में जांच पड़ताल करने के बाद उन्होंने साउथ कोरिया के नागरिक की गोली मारकर उसके मृत शरीर कोरोना संक्रमण से बचाव के अंतर्गत जला दिया था।
गौरतलब है कि ऐसा पिछले एक दशक में पहली बार हुआ है। जब नॉर्थ कोरियाई सैनिको की तरफ से किसी साउथ कोरियाई नागरिक की हत्या की गई हो। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच पहले से चल रहा तनाव और बढ़ गया है।
पार्टी के 75 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम के दौरान उत्तर कोरिया ने मिसाइल Hwasong-15 को विश्व के सामने पेश किया। बताया जा रहा है कि यह मिसाइल अमेरिका के किसी भी क्षेत्र में हमला करने की शक्ति रखती है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन द्वारा इस मिसाइल का प्रदर्शन विगत दिनों अपनी सैन्य परेड में किया था। जानकारों का मानना है कि यह मिसाइल दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों में से एक है।