
उत्तर कोरिया में गुरुवार को कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। ओमीक्रोन की पुष्टि के बाद पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई। वहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जाेंग उन ने पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया, जिस शख्स में कोरोना के वैरिएंट की पुष्टि हुई है, वह पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। स्वास्थ्य परिक्षण के बाद पता चला, कि, पीड़ित शख्स ओमिक्रोंन वैरिएंट की चपेट में है।
Kim Jong Un seen wearing mask for the first time as he announces North Korea’s first coronavirus case and orders a nationwide lockdown pic.twitter.com/EdLNKsORDN
— BNO|Medriva Newsroom (@medriva) May 12, 2022
गुरुवार को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने वरिष्ठ अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई और फिर कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी। तानाशाह किम जोंग उन ने आदेश जारी करते हुए कहा, कि तत्काल सभी शहरों में लॉकडाउन लगाया जाए और पाबंदियों का सख्ती से पालन किया जाए। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है, कि उत्तर कोरियाई जनता पर किस प्रकार की पाबंदियां लगाई गई है। इस दौरान किम जोंग पहली बार सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने नजर आये। .
NEW: Kim Jong Un is seen wearing a mask at the start and end of the politburo meeting that announced first-ever COVID outbreak in North Korea. This is likely the first time Kim appeared in state media wearing a mask since the global pandemic.
Image: KCTVhttps://t.co/n7W7zqNdUx pic.twitter.com/4hIZ6R6rUY
— NK NEWS (@nknewsorg) May 12, 2022
तानाशाह किम जोंग ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कोरोना संक्रमण से देश के जीतने का विश्वास दिलाया है। किम जोंग ने कहा, कि कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों से हम जल्द उबरेंगे और जल्दी ही हमें इस पर विजय प्राप्त होगी। कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं पर निगरानी सख्त कर दी है। किम जाेंग उन ने अधिकारियों को आदेश दिए है, कि बाहर से आने वालों की लोगों की गहनता से जांच की जाए।
हालाँकि अभी तक ये सपष्ट नहीं हुआ है, कि उत्तर कोरिया में कोरोना के वैरिएंट के कितने मामले सामने आये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , अभी तक एक ही मामले की पुष्टि की गई है। संभावना जताई जा रही है, कि उत्तर कोरिया में बड़े पैमाने पर संक्रमण के मामले सामने आने के बाद ही सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया होगा।
बता दें, उत्तर कोरिया की जनसंख्या लगभग ढाई करोड़ के आस पास है, और अब तक वहां कोई वैक्सीनेशन अभियान नहीं चला है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि स्थिति अगर जल्द नियंत्रण में नहीं आई, तो उत्तर कोरिया में आगे बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। सियोल स्थित प्रोफेसर लेइफ एरिक ईस्ले ने कहा, कि प्योंगयांग ने सार्वजनिक तौर पर कोरोना के केस की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन वहां का स्वास्थ्य सिस्टम बेहद कमजोर स्थिति में है।