
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने बुधवार बॉलीवुड के नामी निर्माता मधु मंटेना वर्मा को पूछताछ के लिए तलब किया है।
मधु मंटेना वर्मा को पूछताछ के लिए उन्हें पहले भी एनसीबी के कार्यलय में बुलाया जा चुका हैं। ड्रग के नजरिये से मुंबई फिल्म जगत के कई और सितारों के साथ मधु मंटेना का नाम भी आया है। जो ‘उड़ता पंजाब’, ‘क्वीन’, ‘गजनी’, ‘रक्त चरित्र’ जैसी कई फिल्मो के निर्माता रह चुके हैं।
वही दूसरी ओर एनसीबी ने ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण को समन भेजा है। इसके साथ ही एनसीबी द्वारा अन्य अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। दीपिका पादुकोण फिलहाल गोवा में फिल्म की शूटिंग छोड़कर मुंबई आएगी क्योंकि एनसीबी ने उन्हें पेश होने के लिए तीन दिन का समय दिया है।
दीपिका पादुकोण ओर उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स के लेन देन की बात सामंने आयी है। जिसमें वर्ष 2017 में ड्रग्स के बारे में बात कर रही हैं। जिसमे दीपिका कहती हैं कि उन्हें वीड नहीं हैश चाहिए।
गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर का नाम ड्रग्स तस्करो ने लिया है। दीया मिर्जा का नाम भी अनुज केसवानी और अंकुश ने लिया है। हालांकि दीया मिर्जा ने ट्वीट करके इन खबरों का खंडन किया है। दीपिका, श्रद्धा, सारा और रकुल का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।