
मेरठ में राष्ट्रगान पर हँसने वाला अदनान गिरफ्तार, नाचने वाला रुहुल फरार (चित्र साभार- दैनिक जागरण)
राष्ट्रगान के अपमान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की बताई जा रही है। राष्ट्रगान के दौरान अदनान और रुहुल द्वारा हँसने और अश्लील डांस करने का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने इस वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित अदनान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी रुहुल फरार बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने आरोपित अदनान और रुहुल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है। घटना गणतंत्र दिवस गुरुवार (26 जनवरी 2023) की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र का है। 26 जनवरी को ईदगाह इलाके में रहने वाले अदनान और रुहुल ने एक छत पर डीजे लगवाया था।
राष्ट्रगान का अपमान करने वाले मेरठ के अदनान,यूपी पुलिस की हिरासत में अब….कड़ी कानूनी कार्यवाही हो ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस नहीं कर पाए! pic.twitter.com/5hidfIZgOq
— Amber Zaidi 🇮🇳 (@Amberological) January 28, 2023
इस दौरान आरोपित अदनान और रुहुल ने 29 सेकेंड का एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में राष्ट्रगान बजाकर जहाँ अदनान हँसता रहा, वहीं रुहुल शुरुआत में सैल्यूट करने के बाद कुछ ही सेकेंडों में अश्लील डांस करने लगा। इस दौरान अन्य तीसरा शख्स इस करतूत का वीडियो बनाता रहा। इस घटना और कानूनी कार्रवाई की मेरठ पुलिस ने भी पुष्टि है।
#MeerutPolice राष्ट्रगान पर डांस करने वाला युवक थाना रेलवे रोड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार । #UPPolice pic.twitter.com/HtDw2l1kjF
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) January 28, 2023
उल्लेखनीय है, कि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेरठ के हिंदूवादी संगठनो ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने आरोपित अदनान और रुहुल पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया।