
देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में और राष्ट्र की सदनों से पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किये गए अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना और पोर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा के ट्वीट के जबाब में भारतरत्न सचिन तेंदुलकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर एवं अक्षय कुमार सहित अन्य दिग्गज हस्तियों ने ट्वीट कर भारतीय एकजुटता एवं देशप्रेम का परिचय दिया था।
इसी के सम्बन्ध में महाराष्ट्र से एक दिलचस्प खबर आयी है, कि पोर्न स्टार मिया खलीफा,अमेरिकी सिंगर रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के भारत विरोधी ट्वीट के खिलाफ सचिन तेंदुलकर,लता मंगेशकर एवं अक्षय कुमार सहित अन्य दिग्गज हस्तियों के ट्ववीट की जांच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख खुफिया विभाग से करवायेंगे। बताया जा रहा है, कि कांग्रेस के नेताओ की मांग पर राज्य के गृहमंत्री इस बात की सूक्ष्म जांच करवायेंगे, कि भारत की अखंडता और संप्रभुता का समर्थन करने वाले ये ट्वीट कही इन सभी गणमान्य हस्तियों ने किसी दवाब में तो नहीं किया।
सोशल मीडिया के युग में आंदोलन अब डिजिटल रूप में भी लड़े जा रहे है। इसी क्रम में दिल्ली में चल रहे तथाकथित किसान आंदोलन के पक्ष में विदेशी भी कूद पड़े है। किसान आंदोलन के नाम से चल रहा यह आयोजन अब राजनीती का शिकार हो गया है। परन्तु स्वार्थ और सियासत के कॉकटेल से चल रहे इस आंदोलन में राजनेताओ का बौद्धिक स्तर रसातल में चला गया है। जिसका उदहारण तीन दलों के समर्थन से चल रही महाराष्ट्र सरकार के सत्तानशीन द्वारा चरितार्थ किया गया, कि वे अब देश के समर्थन में किये गए ट्वीट की जांच ख़ुफ़िया विभाग से करवाएंगे।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस सम्बन्ध में टिप्पणी करते हुए कहा,कि मराठी अस्मिता की बात करने वाले अब कहा है? यह अतयंत घृणित एवं अपमानजनक है। यह बौद्धिक दरिद्रता का परिचायक है। दरअसल अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने तथाकथित किसान आंदोलन के सम्बन्ध में ट्वीट करके कहा था “हमलोग इस बारे में बात क्यों नहीं करते”. इस ट्वीट के बाद अमेरिकन सिंगर की भारतीय यूजर ने कड़ी आलोचना की थी।