
महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत के तेजतर्रार पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ चौथा नोटिस भेजते हुए मात्र 10 मिनट में पेश होने का आदेश जारी किया गया था।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी भारत इस नोटिस के बाद वह अब न्यायलय की का रुख करने जा रहे हैं। रिपब्लिक भारत ने इसकी सूचना ट्वीट के माध्यम से अपने दर्शको को दी है।
इससे पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में पत्रकारिता करने वाले रिपब्लिक भारत चैनल के रिपोर्टर प्रदीप भंडारी की अग्रिम जमानत याचिका की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस द्वारा रिपोर्टर प्रदीप भंडारी के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में नोटिस जारी किया था।
बिहार चुनावों में रिपोर्ट करने पहुँचे प्रदीप भंडारी द्वारा ट्विटर पर इस नोटिस के विषय में बताया कि वह बिहार चुनावों में रिपोर्टिंग करने आए हुए थे परन्तु अब वह शीघ्र महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं।
रिपब्लिक भारत चैनल के मालिक एवं पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा अपने दर्शको को कहा कि यह पूरी तरह से महाराष्ट्र राज्य में लोकतंत्र की विफलता का ठोस सबूत है।
महाराष्ट्र विधानसभा द्वारा अर्नब गोस्वामी को पहला समन 16 सितंबर को विशेषाधिकार के उल्लंघन के मामले में दिया गया था। उद्धव ठाकरे और शरद पवार के खिलाफ टिप्पणियों के लिए राज्य विधानसभा के दो दिनों के मानसून सत्र के समय अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर सफाई मांगी थी।