
आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविन्द केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास कभी अपने नेता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे। हालाँकि वर्तमान में केजरीवाल के साथ कवि कुमार विश्वास के रिश्ते उतने मधुर नहीं है। दरअसल कवि कुमार विश्वास ने केजरीवाल की खिंचाई करते हुए सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे वे केजरीवाल के बयान का मजाक उड़ा रहे है।
सीएम केजरीवाल पर किया कटाक्ष
मंचो पर कविता पाठ करने वाले और पूर्व आप नेता कवि कुमार विश्वास अक्सर सार्वजनिक मंच से सीएम अरविन्द केजरीवाल की खिंचाई करने से झिझकते नहीं है। इसी क्रम में कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान चुनावी टिकट बेचे जाने के आरोपों का खंडन करते हुए अपना पक्ष रखा। सीएम के इसी वीडियो पर कटाक्ष करते हुए पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
केजरीवाल – टिकट बेचने और खरीदने वाले का जहन्नुम तक पीछा करुंगा
पंजाब चुनावो के दौरान आप पार्टी पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप उन्हीं की पार्टी के स्थानीय नेताओ ने लगाया है। इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक वीडियो में कह रहे है, कि चुनावो में एक भी टिकट को बेचा नहीं गया है। इस वीडियो में सीएम केजरीवाल ये दावा भी कर रहे है, कि यदि इस बात की सूचना मिलती है, कि फलाने व्यक्ति ने टिकट बेची है, अथवा किसी ने खरीदी है, तो मैं 24 घंटे के अंदर दोनों को पार्टी से बाहर कर दूंगा।
सीएम केजरीवाल ने दावा किया, कि मैं कुछ भी स्वीकार कर सकता हूं, किन्तु भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता. अगर ये सिद्ध हुआ, तो उन दोनों का जहन्नुम तक पीछा करूंगा, सजा दिलवाकर ही रहूंगा, सीएम केजरीवाल ने अन्य पार्टियों पर आरोप लगते हुए कहा, कि ये फैशन चल गया है, सभी पार्टिया हमारे ऊपर कीचड़ फेंक रही है, सच्चाई का मार्ग कांटों भरा होता है।
सोशल मीडिया में अजगर वाली तस्वीर शेयर की
इसी वीडियो पर कवि कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए लाफिंग इमोजी पोस्ट के साथ शेयर किया।
?????? https://t.co/CxqCDZpZ0o pic.twitter.com/TX4bPxQOka
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 12, 2022
अपनी ट्विटर पोस्ट में कुमार विश्वास ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सुशील गुप्ता एक अजगर को हाथ में पकड़ कर फोटो के लिए पोज दे रहे है। कुमार विश्वास की इस पोस्ट के बाद यूजर भी इस बात पर जमकर मजे ले रहे है, और सोशल मीडिया पर अब #टिकट दलाल केजरीवाल तेजी से ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब है, कि पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा।