
दुबई में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। इसी के साथ दिल्ली ने आईपीएल 2020 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के शानदार अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट पर 175 रन बनाए वहीं शिखर धवन ने 27 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के के साथ 35 रन बनाए।
ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने 25 गेंदों पर नाबाद 37 रन और श्रेयस अय्यर ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 रन देकर 2 विकेट लिए सैम कुरेन 27 रन देकर एक विकेट चटकाने वाले दूसरे सफल गेंदबाज रहे।
मैच के दौरान दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आज अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे और धोनी की टीम के पास उन्हें रोकने का मौका था। मैच के शुरुवाती ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने शार्ट लगाने की प्रयास में गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद ने उन्हें बीट कर दिया और गेंद बल्ले का हल्का किनारा लेती हुई महेंद्र सिंह धोनी के गलब्स में चली गई।
एसएस धोनी ने भी इस कैच को लेने के बाद अपील नहीं की और और बिना किसी अपील के पृथ्वी शॉ आउट होने के खेलते रहे। इसके बाद में रिप्ले में दिखाई दिया कि पृथ्वी शॉ गेंद बल्ले पर लगी थी और धोनी द्वारा गेंद लपकने के बाद भी चेन्नई के किसी भी खिलाड़ी ने कोई अपील नहीं की और मैदानी अंपायर शांत खड़े रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी की शुरुआत धीमी रही। चेन्नई के पहले पावरप्ले में 34 रन पर 2 विकेट गिर गए इसके बाद 10वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ भी रन आउट हो गए। 10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन था।
सीजन-13 में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अबतक औसत रहा है। सीएसके ने जहां अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मुकाबले में उसे हार का मूंह देखना पड़ा था। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी चुनौतियां कम नहीं है। टीम ने अपना पहला मैच सुपरओवर में जीता था।