
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस हिन्दू जनमानस की भावनाओ को आहत करने के एक मामले में फंस गई हैं।
चुनाव के दौरान कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस ने ट्विटर पर माँ दुर्गा की तस्वीर से छेड़छाड़ करने के बाद शेयर किया है। कमला हैरिस की भतीजी ने उन्हें देवी दुर्गा के रूप में दिखाने वाली एक इमेज ट्वीट की जिसको लेकर सम्पूर्ण हिन्दू समाज में रोष उत्त्पन्न हो गया है तथा इसको लेकर कई हिन्दू संगठनो ने माफी की मांग की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस चित्र में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाली कमला हैरिस को देवी दुर्गा के रूप में चित्रित किया है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बिडेन को एक शेर के रूप में प्रदर्शित किया गया है। जिसमे कमला हैरिस शेर के पर बैठ कर महिषासुर (राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) के रूप में प्रस्तुत कर उनका का वध कर रही हैं।
अमेरिका में बसे हिन्दू संगठन द्वारा सनातन धर्म की पवित्र चित्रों के व्यवसायिक उपयोग को लेकर आपत्ति दर्ज की गयी है। 35 वर्षीय कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस जिनका पेशा वकालत है और इसके साथ ही बच्चो की किताबो की लेखक ने अब यह विवादित ट्वीट को हटा दिया है।
हिन्दू संगठन द्वारा भरी विरोध दर्ज करते हुए कहा है कि मां दुर्गा की जो चित्र शेयर किया गया है। जिसमें माँ दुर्गा के चेहरे पर कमला हैरिस का फेस लगाया गया है उससे समस्त जगत में रहने वाले हिंदू समुदाय के भक्तो की आस्था को चोट पहुचायी हैं।
वही दूसरी ओर बीते हफ्ते नवरात्रि के शुभ मोके पर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन एवं उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अमेरिका में बसे हिंदू जान मानस को शुभकामनाये दी थी।