
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स पार्टी में पकडे जाने के बाद इस मामले का जमकर राजनीतिकरण हुआ। इस दौरान महाराष्ट्र राज्य के सत्ता पक्ष – विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर खुलकर बयानबाजी की। ड्रग्स मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी पार्टी के नेता नवाब मालिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और एनसीबी के अधिकारियो पर जमकर आरोप लगाए, कि आर्यन खान को मामले में फंसाया जा रहा है।
न्यूज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित कंबोज ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के विरुद्ध सौ करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मामले में भाजपा नेता मोहित कंबोज ने कहा, कि एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने उनके और उनके परिवार की छवि धूमिल करने के साथ ही झूठे और आधारहीन आरोप लगाए है।
2nd Case : Today I Have Filled Damages Suit Against मियाँ Nawab Mallik For 100 Crores in High Court Mumbai For Putting Baseless Allegations Against Me and My Family ! pic.twitter.com/6Ck7XuWXpP
— Mohit Bharatiya ( Mohit Kamboj ) (@mohitbharatiya_) October 30, 2021
उल्लेखनीय है, कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई ड्रग्स केस कि जाँच पड़ताल कर रहे एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े सहित भाजपा के कई नेताओं पर आरोप लगा चुके है। जी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने नवाब मलिक को बीते 9 अक्टूबर को एक कानूनी नोटिस भेजा था।
इस नोटिस में बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने नवाब मलिक को चेतावनी देते हुए कहा था, कि वो उनके विरुद्ध आधारहीन और बिना सबूत बयान देने से बचें। हालाँकि इस नोटिस के बावजूद भी महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने 11 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता मोहित कंबोज पर कई आरोप लगाए थे।
जानकारी के अनुसार, अदालत में भाजपा नेता मोहित कंबोज ने याचिका दाखिल करते हुए कहा है, कि एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा उनके ऊपर लगाए जा रहे आधारहीन आरोपों के चलते उनकी छवि को खासा नुकसान पहुंचा है। इस कारण वे एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के विरुद्ध 100 करोड़ का मुकदमा कर रहे है।