
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मानसून की बारिश के बदले मिजाज के कारण अगस्त माह में एक दिन में 254 मिमी बरसात लगभग 70 साल बाद दर्ज हुई। देहरादून में बीते मंगलवार से बुधवार तक लगातार कई घंटो तक हुई मूसलाधार बरसात के चलते जलभराव से आम जन-जीवन प्रभावित रहा। देहरादून के कई इलाको और चौक- चौराहो में कम समय में हुई भीषण बारिश के कारण आपदा जैसी स्थिति पैदा हो गयी।
देहरादून में भारी बरसात आम नागरिको के लिए मुसीबत बनकर बरस रही है। बीते मंगलवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश ने कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। संतला देवी क्षेत्र के निकट बादल फटने के बाद स्थानीय निवासियों ने पूरी रात जगे रहे। वहीं बरसाती नालो का पानी मुख्य सड़को पर उग्र नदी की भांति बहने लगा।
मूसलाधार बरसात की वजह से नाले भी उफान के स्तर पर आ गए। नालों और नालियों का पानी भारी बारिश की वजह से नजदीक रहने वाले नागरिको के घरों में जा घुसा। देहरादून नगर के अधिकांश क्षेत्रों जबरदस्त जलभराव होने के कारण सड़को पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
भारी बारिश के चलते देहरादून के कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही। आइटी पार्क के सब स्टेशन में बड़े फाल्ट के कारण सहस्रधारा रोड के आस पास के क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून समेत अन्य आठ जनपदों में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के मार्गों में सावधानीपूर्वक यात्रा करने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह द्वारा बताया गया, कि शुक्रवार के बाद भी बरसात का दौर जारी रह सकता है।