
पिछले दो वर्षो से दुनिया कोरोना महामारी के खौफ से त्रस्त है। भारत समेत दुनियाभर के अन्य देश अब धीरे-धीरे सामान्य जीवन अपनाने की ओर बढ़ रहे है। हालाँकि वर्तमान में भारत में स्थिति सामान्य है, लेकिन अब एक बार फिर से देश के पांच राज्यों में कोरोना के नए मामले अधिक संख्या में सामने आ रहे है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर लगाम कसने की सलाह दी है।
Union health secretary writes to five states – Kerala, Maharashtra, Delhi, Haryana and Mizoram – for rising Covid cases. @NewIndianXpress @MoHFW_INDIA @mansukhmandviya pic.twitter.com/rKZqPGaORl
— Kavita Bajeli-Datt (@KavitaDatt) April 8, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को पत्र लिखकर नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आसपास क्लस्टर जोन में निगरानी बढ़ाने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का सुझाव भी दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख सचिव मनीषा सक्सेना को लिखे पत्र के अनुसार, एक अप्रैल तक सप्ताह में 724 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि दो से आठ अप्रैल के बीच 826 नए मामले सामने आये है। दो सप्ताह में लगातार बढ़े कोरोना के नए मामलों में अकेले दिल्ली से ही प्रतिदिन औसतन 11.33 फीसदी मामले सामने आ रहे है। वहीं दैनिक संक्रमण की दर 0.51 से 1.25 फीसदी तक पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 5 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सावधान रहने की सलाह दी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,109 नए मामले सामने आये है। हालाँकि देश में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम है, लेकिन पांच राज्यों से पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। इन आंकड़ों ने सरकार की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है।
केंद्रीय स्वास्थय सचिव ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है, कि पांचों राज्य में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाया जाए और जरूरत पड़ने पर कंटेनमेंट जोन बढ़ाने के फैसले से ना हिचकें। स्वास्थ्य सचिव ने कहा, कि इन राज्यों की लापरवाही पूरे देश पर भारी पड़ सकती है। इस पत्र में दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम की पॉजिटिविटी दर पर चिंता जाहिर की गई है। पत्र में बताया गया है, कि केरल में पिछले हफ्ते 2321 नए मामले सामने आये है, जो पूरे देश के कोरोना मामलों का 31.8 प्रतिशत है, वहीं मिजोरम में 814 नए केस मिले है, जो देश के पूरे मामलों का 11.16 प्रतिशत है।