
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार ( 29 जनवरी 2022 को चिन्यालीसौड़ की जनता के बीच पहुंचकर भाजपा उम्मीदवार केदार सिंह रावत के पक्ष में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर नागरिको से समर्थन की अपील की। सीएम धामी ने उपस्थित लोगों से जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, कि राज्य में पुन: भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सीएम धामी ने बड़ेथी स्थित मनकामेश्वर मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद भी लिया।
आज चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी में स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस दौरान मैंने भगवान मनकामेश्वर महादेव से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।#uttarkashi #UttarakhandWithBJP pic.twitter.com/wI7XuOOEoT— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 29, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचने के बाद हेलीपैड से सीधे बड़ेथी स्थित मनकामेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। मनकामेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीएम धामी यमुनोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केदार सिंह रावत के पक्ष में चिन्यालीसौड़ बाजार से नागणी तक डोर टू डोर पहुंचकर मतदाताओं से समर्थन की अपील की। नागणी स्थित एक सामुदायिक केंद्र में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस और करप्शन एक-दूसरे के पूरक है।