
भारत और चीन नियंत्रण रेखा पर चीन लगातार कुटिल चाले चल रहा है। जानकारी के अनुसार अब चीन ने एलएसी पर फिंगर-4 इलाके में लाउडस्पीकर लगाए हैं और वह इन लाउडस्पीकर पर पंजाबी संगीत बजा रहा है।
चीन ने यह नई रणनीति भारतीय सेना की मुस्तैदी को देखते हुए उठाया है ताकि सैनिकों का ध्यान भंग किया जा सके। भारतीय सेना फिंगर-4 के नजदीक ऊंची पहाड़ियों से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। सूत्रों के अनुसार चीनी सेना के लगाए गए लाउडस्पीकर भारतीय सैनिकों की निगरानी में है।
गौरतलब है कि फिंगर-4 एरिया का स्थान ऐसा क्षेत्र है। जहां भारत और चीन की सेनाओं के मध्य झड़प के आसार बने हुए हैं। कुछ दिन पहले 8 सितबंर को दोनों देशों की सेनाओं के बीच इस इलाके में काफी जबरदस्त फायरिंग हुई थी। दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच 100 से अधिक राउंड फायर किए गए थे। पिछले 20 दिनों में भारत और चीन में पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के बीच कम से कम तीन गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
अब यह संभव है कि चीन हमारे सैनिकों को विचलित करने या दबाव बनाने के लिए इस तरह की चाल चल रहा है। दरअसल, यहां भारत की ओर से तैनात सैनिकों में सिख भी शामिल है। ऐसे में मन जा रहा है कि चीन की सेना मानसिक दबाव बनाने के तहत इस प्रकार का पंजाबी संगीत बजा रहा हो है।
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को हल करने के लिए कई प्रयास हो चुके हैं। रक्षा मंत्रियों की बैठक के साथ ही दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने भी रूस में मुलाकात की थी। भारतीय सेना ने क्षेत्र में चीनी सेना के जरिए किसी भी आक्रामक कदम को उठाने के लिए अब लद्दाख क्षेत्र में अपनी तैयारियों को कई गुना बढ़ा दिया है।