
बेजान दारुवाला की अंतिम भविष्वाणी 2025 तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में हिंदुस्तान बनेगा विश्व की महाशक्ति
जाने माने ज्योतिषी और भविष्यवक्ता श्री गणेश बेजान दारुवाला ने शुक्रवार शाम को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम साँस ली।उनके पुत्र नास्तुर दारुवाला ने पी टी आई से वार्ता में बताया की उनके पिता निमोनिया और फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थे। और काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। इस वक्त वो अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर थे।और उन्होंने उनकी पिता की कोरोना संक्रमण से मृत्यु का खंडन किया।
वैसे बता दे कोरोना पर बेजान दारुवाला पर उनकी भविष्वाणी थी की कोरोना की दवाई सितम्बर माह तक आ जाएगी। और साथ में उन्होंने यह भी भविष्वाणी की 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में हिंदुस्तान विश्व में महाशक्ति बनेगा।
गुजरात के मुख़्यमंत्री विजय रुपानी ने बेजान दारुवाला के निधन पर ट्विटर पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
श्री गणेश बेजान दारूवाला ने कई लोकप्रिय भविष्वाणी की थी जिनमें संजय गांधी हादसा ,गुजरात भूकंप,भोपाल गैस त्रासदी तथा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव प्रमुख है।