
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीते शनिवार का दिन बेहद शर्मनाक साबित हुआ। दुनिया के धुरंधर माने जाने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों से सजी टीम अब तक के अपने इतिहास के न्यूनतम 36 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की घातक गेंबाजी के सामने घुटने टेकते हुए भारतीय टीम डे- नाईट टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 21.2 ओवर में मात्र 36 पर सिमट गयी। भारतीय टीम ने शनिवार को मैच के तीसरे दिन एक विकेट खोकर नौ रन से आगे शुरुवात की।
ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजो मैच शुरू होते ही भारतीय बल्लेबाजों पर टूट पड़े और भारतीय बल्लेबाजों को 27 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया ।ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजो के खौफ के आगे टीम इंडिया के अजिंक्य रहाणे, पुजारा एवं अश्विन अपना खता भी नहीं खोल पाए। जबकि पहली पारी में अर्धशतक मारने वाले विराट कोहली ने भी किसी प्रकार का जज्बा नहीं दिखाया और चार रन बनाकर वापिस लौट गए।
The OTP to forget this is 49204084041 .#INDvsAUSTest
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 19, 2020
गौरतलब है कि इससे पूर्व यह कारनामा करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज था। 14 जून 1924 इंग्लॅण्ड के खिलाफ खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 30 रन पर सिमट गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के हाथो मिली इस शर्मनाक पराजय पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है, कि यह पराजय दिल तोड़ने वाली है, और इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वैसे विराट कोहली अगला टेस्ट मैच नहीं खेल रहे है और वे इंडिया वापस लौट रहे है। अगला टेस्ट मैच अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेला जायेगा।