
उत्तराखंड राज्य में कोरोना काल में अगले वर्ष प्रारम्भ होने जा रहे दिव्य कुंभ हरिद्वार के नजदीक शिवनगरी ऋषिकेश क्षेत्र में तैयारियों को लेकर उपेक्षित साधु संत के प्रतिनिधि द्वारा ऋषिकेश निगम की अध्यक्षा अनीता ममगाईं से वार्ता की।
वार्ता के दौरान ऋषिकेश निगम की अध्यक्षा द्वारा संत समाज के गणमान्य को आश्वस्त किया गया कि किसी कारणवश यदि मेला बजट से बताये गए कार्यो के धन आवंटित नहीं हुआ तो ऋषिकेश नगर निगम स्वयं अपने बजट से उपेक्षित मठ मंदिरों का जीणोद्धार कराएगा।
वार्ता में चर्चा के दौरान ऋषिकेश को भगवा रंग में सजाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया इसके अंतर्गत ऋषिकेश के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और तमाम नगर निगम के साइन बोर्ड भगवा रंग में रंगे जायेगे।
ऋषिकेश संत समिति द्वारा शिवनगरी ऋषिकेश बिश्नोई आश्रम में बैठक के दौरान दुख प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व में मेलाधिकारी ने बसंत पंचमी के अवसर तीर्थनगरी ऋषिकेश में दिव्य कुंभ पर्व मनाने के निर्देश जारी किये थे परन्तु दुखद रूप से इस आयोजन पर अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
हिन्दू की पावन नगरी ऋषिकेश के प्राचीन सिद्ध पीठ मठो एवं मंदिरों का जीणोद्धार नहीं किया गया है। अगले वर्ष होने वाले दिव्य कुंभ मेले के प्रस्तावित धन से शिवनगरी ऋषिकेश क्षेत्र की पूर्ण रूप से उपेक्षा की गई है।
संत समाज के सदस्यों कहा गया कि सम्पूर्ण संत समाज कोरोना काल में केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों को पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा परन्तु सरकार को शिवनगरी ऋषिकेश के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के अर्थो को समझते हुए इस क्षेत्र के विकास कार्य पर ध्यान देना चाहिए।