
दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक चाइना के जैक मा वर्तमान में लापता बताये जा रहे है। फिलहाल इस वक्त वे कहा है इसे लेकर रहस्य गहराता जा रहा है अभी हाल ही में उन्होंने रिपब्लिक ऑफ़ चाइना की कुछ नीतियों की आलोचना की थी।
जानकारी के अनुसार विगत दो माह से जैक मा को किसी सार्वजनिक समारोह में नहीं देखा गया है। गौरतलब है कि जैक मा द्वारा पिछले वर्ष अक्टूबर में किसी मुद्दे पर चीनी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार कि नीति में परिवर्तन किये जाये, जिससे व्यापार में नयी चीजों को शुरू करने का प्रोत्साहन मिले एवं ग्लोबल बैंकिंग के दिशा निर्देशों को काफी पुराना बताया।
अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक चाइना के जैक मा के इस व्यतव्य के बाद चाइना के सत्ता पर काबिज कम्युनिष्ट पार्टी के सदस्यों में काफी हो हल्ला मचा था एवं उनके व्यापारिक संगठन के खिलाफ प्रतिबन्ध लगने शुरू हो गए थे। इसके अलावा चाइना के प्रशासनिक अधिकारीयो ने उनकी कम्पनी के खिलाफ जांच बैठा दी थी और उनकी विदेश यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
चीन की नीतियों की आलोचना करने वालो पर चीन द्वारा पहले भी कई लोगो पर बड़ी संख्या में नजरबंद करने वाली करवाई की है। इससे पूर्व चीन सरकार की आलोचना करने वाले प्रॉपर्टी बिजनसमैन रेन झीकियांग भी मार्च में इसी प्रकार लापता हो गए थे।
बिजनेसमैन जैक मा की शुरुवात काफी कठिन रही। जैक मा द्वारा जॉब के लिए तक़रीबन 30 विभिन्न स्थानों में आवेदन किया था परन्तु हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इसके बाद उन्होंने KFC जब उनके शहर में खुला था। तो इस जॉब के लिए लगभग चौबीस लोगो ने आवेदन किया था। जिसमे से जैक मा को छोड़कर शेष सभी 23 लोगो को चयन हो गया था जैक मा द्वारा जीवन के संघर्ष में कई उतार चढ़ाव देखे है।