
विराट कोहली और गौतम गंभीर पर लगा जुर्माना (फोटो साभार: ANI Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली की भिड़ंत सोशल मीडिया पर चर्चा में है। लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर आईपीएल आचार संहिता उल्लंघन के चलते मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उल्लेखनीय है, कि 2013 में भी आरसीबी और केकेआर के मैच के दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर भिड़ गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर और कोहली को आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.21 के तहत लेवल-2 का दोषी पाया गया है। इसके साथ ही लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा। अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन-उल-हक को अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है।
IPL 2023 | Lucknow Super Giants’ mentor Gautam Gambhir and Royal Challengers Bangalore batter Virat Kohli have been fined 100% of their match fee for breaching the IPL Code of Conduct during a match at Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, yesterday.
Both… pic.twitter.com/arWpJayIbS
— ANI (@ANI) May 2, 2023
बता दें, लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बीते सोमवार (1 मई 2023) को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से शिकस्त दी। मैच खत्म होने के बाद मैदान पर गंभीर और कोहली के बीच हुई भिड़त का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि मैच खत्म होने के बाद कोहली जब लखनऊ के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे, उस वक्त नवीन उल हक ने विराट से कुछ ऐसा कहा, जो बहस में तब्दील हो गया। इसके बाद कोहली गुस्से में उन्हें वार्निंग देते हुए नजर आए। हालाँकि, उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन कुछ देर दोनों खिलाड़ियों के बीच फिर विवाद हो गया।
मैच के बाद काइल मेयर्स को विराट के साथ बात करते देखा गया, इसी बीच गौतम गंभीर वहाँ पहुंच गए और मेयर्स को हाथ पकड़कर ले गए। बाद में विराट और गंभीर के बीच कहासुनी देखते ही देखते इतनी बढ़ गई, कि साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा।
वीडियो में नजर आ रहा है, दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की बहस के दौरान अमित मिश्रा बीच-बचाव करते दिखे। लखनऊ की टीम से खेल रहे अमित मिश्रा भी विराट और गंभीर की तरह दिल्ली से आते है। गौरतलब है, कि अफगानी क्रिकेटर नवीन उल हक से पहले भी कई दफा इसी प्रकार सीनियर खिलाड़ियों से उलझ चुके है। एलपीएल में उनकी थिसारा परेरा से बहस हुई थी। वहीं पीएसएल में उन्हें मोहम्मद आमिर और शाहिद अफरीदी से उलझते हुए देखा गया था।
उल्लेखनीय है, कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच का झगड़ा लगभग एक दशक पुराना है। 2013 में जब गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे और विराट कोहली आरसीबी का नेतृत्व कर रहे थे, तब एक मैच के दौरान कोहली के आउट होने के बाद गंभीर ने कुछ तंज कस दिया था, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। उस वक्त रजत भाटिया ने दोनों को अलग किया था। बता दें, कि जब विराट कोहली ने अपना पहला शतक जड़ा था, तब गौतम गंभीर ने अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड उन्हें दे दिया था।