
विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र हिन्दुस्तान में आज गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्र की संस्कृति और समृद्धि से ओतप्रोत गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में भारतीय जल ,थल एवं वायु सेना का शौर्य और ताकत का प्रदर्शन किया गया।
देश दुनिया को अपने प्रकोप में लेने वाली कोरोना महामारी का असर इस बार गणतंत्र दिवस परेड में देखने को मिला। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में कई नयी चीजे देखने को मिली है। भारत की गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष बांग्लादेश की सेना के 122 सदस्यों द्वारा भी परेड में हिस्सा लिया गया।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना संक्रमण के चलते कोई मुख्य अतिथि भी शामिल नहीं हो पाए । भारतीय वायु सेना की ताकत घातक फाइटर जेट राफेल की उड़ान ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। इसके अलावा सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों सहित T-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली सैन्य क्षमता का शक्ति प्रदर्शन किया गया।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री द्वारा एक ‘विशेष पगड़ी’ पहनी गयी। जिसे गुजरात के जामनगर के राजपरिवार द्वारा यह ‘पगड़ी’ प्रधानमंत्री को भेट स्वरुप उपहार में दी गई थी। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवाशियो को 72वें गणतंत्र दिवस का शुभकामनाएं सन्देश ट्वीट किया।
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!
Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021
गणतंत्र दिवस समरोह में सम्मलित होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय शहीद स्मारक स्थल पर भारतीय सेना के अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। राष्ट्र के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान लोकतंत्र की आत्मा है। जो असंख्य भारतीयों की आकांक्षाओं एवं आशाओं की पूर्ति का सशक्त स्रोत है।। इस वर्ष गणतंत्र दिवस कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मनाया गया।